Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsगुलामी करो और मुजरा भी करो.. अंतिम रण पर पीएम मोदी के...

गुलामी करो और मुजरा भी करो.. अंतिम रण पर पीएम मोदी के तीखे तेवर

देशभर में आज लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण की वोटिंग हो रही हैं। अब 1 जून को अंतिम चरण का मतदान है, तो चुनाव प्रचार और तीखा हो गया है। बिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। इंडी गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करे। उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा।

77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी का दर्जा दे दिया

मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में ओबीसी का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और ओबीसी जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा। मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है तो एक के बाद एक इनकी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं। आरजेडी-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है।

आरक्षण के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है। एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी है। लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं। संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन आरजेडी-कांग्रेस ने एससी-एसटी-ओबीसी का कोटा खत्म करके अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है।

लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी कर रहा

पीएम मोदी ने कहा कि एलईडी बल्ब का जमाना चल रहा है और ये बिहार में एक लालटेन लेकर घूम रहे हैं। ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी कर रहा है। बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है। एकतरफ 24 घंटे मेहनत करना वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है और देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है।

शाह और योगी भी गरजे

हिमाचल प्रदेश के ऊना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 5 चरण का चुनाव हो चुका है, और छठवें चरण का मतदान जारी है। 5 चरण में मोदी 310 पार कर गए हैं। छठवें और सातवें में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है। वहीं उप्र के बलिया में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन कहता है मिलकर लड़ेंगे, चुनाव जीतेंगे तो मिलकर लूटेंगे और चुनाव हारेंगे तो 4 जून को फिर से टूटेंगे। 4 जून को इनकी दोस्ती फिर से खंड-खंड हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments