तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके नेताओं के विवादित बयान थम नहीं रहे हैं। पहले मंत्री उदयनिधि ने हिंदू धर्म की तुलना बीमारी से की तो अब पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने विवादित बयान दिया है। राजा ने कहा कि उनके राज्य के लोग जय श्री राम और भारत माता को स्वीकार नहीं करेंगे। ए राजा का कहना है कि अगर आप कहते हैं कि यह भगवान है, अगर ये आपकी जय श्री राम है, अगर ये आपकी भारत माता की जय है तो हम उस जयश्री राम और भारत माता की जय को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इस पर भाजपा ने कड़ी टिप्पणी की है तो इंडिया गठबंधन में शामिल आरजेडी ने किनारा कर लिया है।
कृपया हिंदुओं को लज्जित न करें
ए राजा की जय श्री राम और भारत के विचार वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या डीएमके को किसी दूसरे समुदाय के धर्म को लेकर ऐसा कहने का अधिकार है? वे ऐसा बोल पाएंगे क्या? हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। प्रसाद ने कहा कि कृपया हिंदू आस्था को इस प्रकार लज्जित न करें। वहीं राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनका निजी बयान है। यह हमारा (इंडिया गठबंधन का) बयान नहीं है।
डीएमके नेता ए राजा ने फिर दिया विवादित बयान.. भाजपा ने घेरा, आरजेडी ने किया किनारा
RELATED ARTICLES