देश भर में रोशनी का महापर्व दीपावली पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ‘स्वदेशी’ उत्पाद खरीदने का आह्वान किया, वहीं भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सीमा पर ही दीये जलाकर यह त्योहार मनाया।
सेना का ‘वीरता’ संदेश: भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ट्वीट में सेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सभी रैंक के अधिकारियों की ओर से देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सेना ने कहा कि रोशनी का यह त्योहार जीवन में नए अवसरों को लाए और सफलता का मार्ग प्रशस्त करे। इस अवसर पर सेना ने देश के सैनिकों के साहस, वीरता और वीरों के बलिदान को याद करते हुए दिवाली मनाने का संदेश दिया।
जैसलमेर सीमा पर उत्सव: देश की सरहदों पर तैनात जवानों ने भी दीपावली के उल्लास में कोई कमी नहीं रखी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर पारंपरिक उत्साह के साथ त्योहार मनाया। जवानों ने इस मौके पर पटाखे फोड़े और मोमबत्तियां व मिट्टी के दीये जलाकर सीमा चौकियों को रोशन किया, जो देश की सुरक्षा और एकता का प्रतीक बनी।
पीएम मोदी का ‘लोकल फॉर वोकल’ आह्वान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख, समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे। उन्होंने इस त्यौहारी सीज़न में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने एक बार फिर से ‘लोकल फॉर वोकल’ पर जोर देते हुए कहा, “आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें – गर्व से कहो, यह स्वदेशी है!” उन्होंने लोगों से खरीदे गए उत्पादों को सोशल मीडिया पर साझा करने का भी आग्रह किया ताकि वे दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकें।