Tuesday, July 2, 2024
HomeHindi NewsDelhi Newsसंविधान पर रार : जेडीएस ने बताया नौटंकी, अरुण गोविल ने याद...

संविधान पर रार : जेडीएस ने बताया नौटंकी, अरुण गोविल ने याद दिलाया आपातकाल

संसद सत्र के पहले दिन संविधान को लेकर माहौल गर्म रहा। संसद परिसर में विपक्ष ने प्रदर्शन किया तो सत्ता पक्ष ने उस पर सवाल उठाए। मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरे लिए सब कुछ नया है। संविधान का हमेशा से आदर हुआ है और भाजपा ने हमेशा से संविधान का आदर किया है। आपातकाल तो कांग्रेस ने लगाया था। आपातकाल पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वे सही कह रहे हैं। उन्हें याद है कि उस समय क्या हुआ था। कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद में संविधान की प्रतियां ले जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ नौटंकी है।

शिक्षा पर आपातकाल, ज्वलंत मुद्दों पर करें बात

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के बाहर के पहले संबोधन में उन्होंने अपने 4 मंत्रियों को साथ में रखा लेकिन एनडीए के किसी सदस्य को नहीं रखा। पीएम ने आपातकाल का दौर तो याद दिलाया लेकिन देश में जो शिक्षा को लेकर आपातकाल लगा है, पेपर लीक हो रहे हैं, परीक्षाएं रद्द हो रही हैं ये कहां तक सही है। प्रधानमंत्री को आज के मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे हैं। एनडीए 1 की शुरुआत गलत तरीके से हुई है, जहां कोई भी गठबंधन का नेता उनके साथ नहीं था

हर जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठेगी : चंद्रशेखर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि यह आवाज हमेशा निष्पक्ष और कमजोरों के लिए रहेगी। मैं उनकी आवाज़ हूं जिन्हें इंसान नहीं जानवर मान कर सामाजिक और आर्थिक आधार पर कुचला गया है। जब तक चंद्रशेखर आजाद संसद में है, तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठेगी और सरकारों से जवाब मांगा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments