भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। और इस तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी में टीम इंडिया लगातार जुटी हुई है। अगर आज एडिलेड टेस्ट मैच चल रहा होता तो आज पांचवे दिन का खेल होता लेकिन महज ढाई दिन में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हरा दिया। और अब भारतीय टीम एडिलेड में ही जमकर अभ्यास कर रही है और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एडिलेड में जमकर किया अभ्यास
भारतीय टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एडिलेड में ही जमकर अभ्यास कर रहे हैं दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला एडिलेड टेस्ट मैच में फ्लॉप रहा था हालांकि विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था लेकिन एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विराट अपने बल्ले से कुछ नहीं कर पाए तो कप्तान रोहित शर्मा का भी वही हाल रहा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज दोनों ही तरफ से दबाव बढ़ रहा है। क्योंकि बतौर बल्लेबाज उनसे रन नहीं बन रहे और बतौर कप्तान वह बेहतर कप्तानी नहीं कर पा रहे हैं और लगातार चार टेस्ट मैच अपनी कप्तानी में हार चुके हैं। तीन टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने गवाये हैं तो अब चौथे टेस्ट मैच में भी रोहित की ही कप्तानी में टीम को हार मिली है। जबकि जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी और वहां पर भारत ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
अगर रन नहीं बने तो रोहित की हो सकती है आखिरी सीरीज
कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अपनी फॉर्म में वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं और कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। अब देखना यह है कि यह अभ्यास ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में उनकी फार्म को वापस ला पाता है या फिर रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्मेट में यह आखिरी सीरीज हो सकती है। क्योंकि अगर इस सीरीज में रोहित शर्मा के रन नहीं आते हैं तो फिर रोहित शर्मा का आगे खेल पाना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।