भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। और अब दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली लीग साउथ T20 लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। 9 जनवरी से शुरू होने वाली साउथ T20 लीग में दिनेश कार्तिक पार्ल रॉयल्स की टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
साउथ T20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे दिनेश कार्तिक
SA20 दिनेश कार्तिक का पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें वो जून में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से खेलेंगे। भारत के लिए 180 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कार्तिक ने आखिरी बार IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेला था। इस सीज़न के बाद कार्तिक ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें मेंटर-कम-बल्लेबाजी कोच के रूप में साइन कर लिया।