More
    HomeHindi Newsदिनेश कार्तिक ने अपनी इस भूल को लेकर धोनी से मांगी माफी,...

    दिनेश कार्तिक ने अपनी इस भूल को लेकर धोनी से मांगी माफी, ये है वजह

    भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कुछ दिनों पहले भारत की ऑल टाइम 11 चुनी थी जिसमें उन्होंने कई भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी थी। दिनेश कार्तिक के द्वारा चुनी गई उस टीम से महेंद्र सिंह धोनी का नाम नदारद था जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिनेश कार्तिक को काफी ज्यादा लताड़ भी लगाई थी। लेकिन अब दिनेश कार्तिक ने उस टीम को लेकर और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है और माफी भी मांगी है।

    दिनेश कार्तिक ने इस वजह से धोनी से मांगी माफी

    अपनी भारत की ऑल टाइम 11 चुनने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि “भाई लोग, बड़ा गलती हो गया सच में यह एक गलती थी। मुझे इसका एहसास तब हुआ जब एपिसोड सामने आया। इतनी सारी चीजें हो रही थीं कि जब मैंने यह 11 बनाई तो मैं विकेटकीपर को भूल गया। सौभाग्य से राहुल द्रविड़ वहां थे और सभी ने सोचा कि मैं एक पार्टटाइम विकेटकीपर के साथ जा रहा हूं। लेकिन वास्तव में मैंने राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर के रूप में नहीं सोचा था। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि एक विकेटकीपर होने के नाते मैं एक विकेटकीपर रखना भूल गया? यह एक भूल है।

    दिनेश कार्तिक ने आगे महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कि “मेरे लिए, आइए स्पष्ट करें। थाला धोनी केवल भारत में ही नहीं, किसी भी प्रारूप में लॉक हैं। मुझे लगता है कि वह इस खेल को खेलने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। अगर मुझे उस टीम को फिर से बनाना पड़ा, तो मैं एक बदलाव करूंगा क्या करेंगे, थाला धोनी 7 नंबर पर। वह वहां मौजूद किसी भी भारत की टीम के कप्तान होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments