मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह और सिंधिया परिवार की अदावत बहुत पुरानी है। ऐसे में चुनाव में दोनों के बीच तीखी बयानबाजियां होती रही हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखे हमले। हालांकि सिंधिया ने जवाब नहीं दिया और चुनाव में जीत के बाद बता दिया कि जनता किसके साथ है। एक बार फिर लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हुई है।
यह बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश के गुना में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा करते कहा कि यहां की लाड़ली बहनों को 1250 रुपये मिल रहे हैं? अगर मैं सरकार न बदलता तो वह पैसे आज कमल नाथ और दिग्विजय सिंह की जेब में होते। अगर सरकार न बदलता तो किसान को किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये मध्य प्रदेश की सरकार से न मिलते। भारत को विकास और प्रगति के पथ पर चलाने के लिए हमें प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को और मजबूत करना होगा।
दिग्विजय सिंह का पलटवार
राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सिंधिया को घेरने गुना पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार क्यों गिरा दी ये विषय दूसरा है लेकिन वे कहते थे कि कर्जा अगर माफ नहीं हुआ तो मैं सडक़ों पर उतरूंगा, लेकिन वह सडक़ों पर उतरने के बजाए हवाई जहाज पर बैठ के पहुंच गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा जो है, वो पाकिस्तान की आईएसआई की समर्थक है। अब पीएम मोदी उनसे पूछें कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?


