सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 8 विकेट सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम के पास अभी एक और मौका है कि वह फाइनल में जगह बना सकती है लेकिन उसके लिए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम से भिड़ना होगा।
अब्दुल समद की यह गलती पड़ी हैदराबाद की टीम के ऊपर भारी
हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी, हालांकि टीम के चार विकेट बेहद जल्दी गिर गए थे लेकिन राहुल त्रिपाठी और हेनरी कलासेन के बीच एक शानदार साझेदारी पनप चुकी थी। राहुल त्रिपाठी 35 गेंद पर 55 रन जाकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अब्दुल समद की गलती की वजह से राहुल त्रिपाठी रन आउट हो गए और उसके बाद टीम कॉलेप्स कर गई। राहुल त्रिपाठी काफी निराश नजर आ रहे थे क्योंकि उन्हें पता था अगर वह 20 ओवर तक बल्लेबाजी कर जाते तो उनका 100 भी हो जाता और की टीम का स्कोर भी 200 से ऊपर बन जाता।