Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi Newsअपनी कप्तानी में नहीं जितायी एक भी ICC ट्रॉफी, फिर भी...

अपनी कप्तानी में नहीं जितायी एक भी ICC ट्रॉफी, फिर भी क्यों हो रही रोहित शर्मा की तारीफ

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत की टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। इस वक्त रोहित शर्मा भारत के हर फॉर्मेट के कप्तान है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा जिन्होंने भारत के लिए तीन आईसीसी इवेंट में कप्तानी कर ली है और किसी एक इवेंट में भी भारत को जीत नहीं मिली है। उसके बावजूद भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ कर रहे हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी रही है हॉलमार्क: जहीर खान

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंद गेंदबाज जहीर खान ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने आगे बढ़-चढ़कर 2023 के विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया है। हालांकि इसके बावजूद भारत को वर्ल्ड कप हासिल नहीं हुआ। लेकिन जहीर खान का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा को जब भारत की टीम का कप्तान बनाया गया था और जब विराट कोहली को यह कहकर हटाया गया था कि विराट कोहली ने भारत को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जितायी तो ट्रॉफी रोहित शर्मा ने भी नहीं जितायी है। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी के लिए पूर्व क्रिकेटर का पैमाना अलग है और विराट कोहली की कप्तानी के लिए पैमाना अलग है जो की दोहरापन दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments