भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट शृंखला 1-1 की बराबरी पर रुकी हुई है। अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। और उसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने जो अपनी टीम का ऐलान किया है उसमें कई बदलाव किए हैं। नैथन मैक्सविनी जो कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज थे उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और उसकी वजह कहीं ना कहीं जसप्रीत बुमराह है।
जसप्रीत बुमराह के खिलाफ इस सीरीज में 4 बार आउट हुए मैक्सवीनी
ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज मैक्सविनी इस सीरीज में बुमराह के सामने भीगी बिल्ली नजर आए। पर्थ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मैक्सवीनी को बुमराह ने आउट किया। उसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में, फिर उसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मैक्सवीनी बुमराह की गेंद पर आउट हुए और एक भी बार बड़ी पारी नहीं खेल सके। और इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। यानी जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के इस युवा ओपनर के लिए पूरी तरह से काल बनकर उभरे और उन्हें टीम से ड्रॉप भी करवा दिया।
मैक्सवीनी की जगह अब सैम कॉन्ट्स को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए शामिल कर लिया है। अब उनके सामने भी बुमराह को खेलने की चुनौती रहेगी। क्योंकि जब प्राइम मिनिस्टर 11 की टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ शतक बनाया था तब उस मुकाबले में बुमराह नहीं खेले थे अब उनके सामने बुमराह होंगे।