More
    HomeHindi Newsधोनी- सचिन ने भी भरा भारतीय टीम के कोच पद के लिए...

    धोनी- सचिन ने भी भरा भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन

    बीसीसीआई इस वक्त टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश में है जिसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन जारी किए थे, और आवेदन भरने की जो डेडलाइन थी वो 27 मई थी। 27 मई पर जब देखा गया कि किस-किस ने आवेदन भरा है तो उसमें महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर का नाम भी निकला। अब आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं कि क्या वाकई में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने आवेदन भरा है?

    धोनी सचिन और नरेंद्र मोदी के नाम से भरे गए फेक आवेदन

    बीसीसीआई ने जब आवेदनों की जांच की तो उसमें सचिन तेंदुलकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से भी आवेदन दिखाई दिया। हालांकि पता चला कि यह फेक आवेदन है। और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी जब भी कोच पद के लिए आवेदन निकलते हैं तो इस तरह के फर्जी आवेदन भर दिए जाते हैं।

    इस तरह के फर्जी आवेदन जब आते हैं तो बीसीसीआई को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। क्योंकि 3000 से अधिक आवेदन आए हैं यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा होता है इनमें से अधिकतर आवेदन फर्जी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments