More
    HomeHindi NewsEntertainmentधडक़ 2 की रिलीज डेट तय.. बस 2 महीने और करना होगा...

    धडक़ 2 की रिलीज डेट तय.. बस 2 महीने और करना होगा इंतजार

    फिल्म धडक़ 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित यह फिल्म शजिया इक़बाल द्वारा निर्देशित है। पहले यह फिल्म नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सर्टिफिकेशन से जुड़ी देरी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अब, सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद आखिरकार फिल्म अपनी नई रिलीज डेट के साथ तैयार है। करण जौहर ने फिल्म के दो इंटेंस पोस्टर शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मरने और लडऩे में से एक को चुनना हो तो लडऩा। धडक़ 2 आ रही है सभी सिनेमाघरों में – 1 अगस्त 2025।

    नई लव स्टोरी का बेसब्री से इंतजार

    ये टैगलाइन फिल्म के गंभीर विषय की ओर इशारा करती है, जो पिछली धडक़ की तरह ही सामाजिक और जातिगत मुद्दों पर आधारित है। दर्शकों को तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस नई लव स्टोरी का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें वे प्यार के लिए हर बाधा से लड़ते हुए नजर आएंगे। 2018 में आई धडक़ में ईशान और जान्हवी कपूर ने काम किया था। यह फिल्म उस समय सुपरहित साबित हुई थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments