More
    HomeHindi Newsदेवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव, हो गया ऐलान

    देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव, हो गया ऐलान

    जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया सचिव मिल गया है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने बीसीसीआई सचिव के रूप में  जय शाह को रिप्‍लेस कर दिया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी देवजीत साइकिया बीसीसीआई के नए  सचिव बन  गए हैं.  रविवार को बीसीसीआई की हुई स्‍पेशल जनरल मीटिंग में सचिव के रूप में साइकिया के नाम का आधिकारिक ऐलान हुआ.

    वहीं बीसीसीआई मीटिंग में प्रभतेज भाटिया को कोषाध्‍यक्ष चुना गया. 56 साल के साइकिया फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर रह चुके हैं. वो असम के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. साइकिया टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाते थे. वो कमाल के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज भी रह चुके हैं।

    साइकिया के क्रिकेट करियर की बात  करें तो 1984 में वो जूनियर लेवल पर सीके नायडू ट्रॉफी खेले थे. इसके बाद असम  की अंडर 15 टीम की तरफ से विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेले. उन्‍होंनें इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैव में नॉटआउट 55 रन बना दिए थे. 1987 में वो अंडर 17 में विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ शतक लगाया था. 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments