More
    HomeHindi Newsटॉप ऑर्डर के फेल होने के बावजूद भारत का स्कोर हुआ 200...

    टॉप ऑर्डर के फेल होने के बावजूद भारत का स्कोर हुआ 200 पार, रेड्डी और रिंकू का आया तूफान

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस गवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए हैं और 222 रनों की चुनौती बांग्लादेश की टीम के सामने रखी है।

    भारतीय टीम के तीन विकेट 41 रनों के भीतर गिर गए थे। जिसमें सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन 10 अभिषेक शर्मा 15 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 8 बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में 4 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 74 रनों की पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 32 रनों की पारी खेली।

    बांग्लादेश की टीम की ओर से तंजीम हसन साकिब ने चार ओवर की गेंदबाजी में 50 रन लेकर 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 सफलता हासिल की। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रिशाद हुसैन ने आखिरी ओवर में तीन विकेट हासिल किये। कुल मिलाकर चार ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 55 रन देकर 3 सफलता हासिल की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments