आम लोगो की जिंदगी में एलआईसी अक्सर बड़े धमाल करता रहता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर वर्ग के लिए पॉलिसी प्लान पेश करता है. बेटियों के लिए भी कई पॉलिसी लॉन्च हुई हैं. खासकर पढ़ाई और शादी के खर्च को ध्यान में रखकर कई पॉलिसी प्लान पेश किए गए हैं, ताकि मां-बाप को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. इसी तरह की एक स्कीम LIC की कन्यादान पॉलिसी है. इसमें हर दिन का निवेश आपको मोटा पैसा दिला सकता है.
क्या है कन्या दान पॉलिसी
LIC की कन्यादान पॉलिसी एक सिक्योर स्कीम है, जिसकी शुरुआत बेटियों के लिए की गई थी. इस पॉलिसी में आप बेटी की पढ़ाई या शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए शुरू कर सकते हैं. इस पॉलिसी में आपको हर दिन 121 रुपये जमा करना होगा यानी हर महीने 3,600 रुपये का निवेश करना होगा. यह रकम आपको 25 साल तक जमा करना होगा और मैच्योरिटी पर आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे.
75 रुपये भी रोजाना कर सकते हैं निवेश
एलआईसी की इस पॉलिसी में अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड का विकल्प दिया जाता है. अगर आप 25 साल तक इसमें निवेश नहीं करना चाहते हैं तो कम से कम 13 साल की मैच्योरिटी का विकल्प चुन सकते हैं. वहीं अगर आप रोजना 121 रुपये नहीं जमा करना चाहते हैं तो रोजाना 75 रुपये या महीने में 2,250 रुपये का निवेश 25 सालों के लिए कर सकते हैं, जिसके बाद मैच्योरिटी पर 14 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस पॉलिसी के तहत निवेश की रकम घटा और बढ़ाया जा सकता है, जिसका असर आपके मैच्योरिटी पर मिलने वाले फंड पर पड़ेगा.