More
    HomeHindi NewsDelhi Newsदिल्ली सरकार का छात्रों के लिए बड़ा कदम.. इन विषयों की मिलेगी...

    दिल्ली सरकार का छात्रों के लिए बड़ा कदम.. इन विषयों की मिलेगी मुफ्त कोचिंग

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1 लाख 63 हजार बच्चों को CUET और NEET प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसे लेकर एमओयू साइन किया गया है। इससे दिल्ली सरकार के स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा बच्चे अच्छे कॉलेज में जाएंगे और डॉक्टर और इंजीनियर की प्रवेश परीक्षा पास कर पाएंगे।

    बिग और फिजिक्स वाला के साथ समझौता

    दरअसल सरकारी स्कूल के बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भेजने के लिए सरकार ने बिग और फिजिक्स वाला के साथ मिलकर समझौता किया है। इस एमओयू के अंतर्गत सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रतिदिन 6 घंटे और कुल 180 घंटे की ऑनलाइन क्लासेस दी जाएंगी।

    नीट और सीयूईटी की कर सकेंगे तैयारी

    इस बारे में बोलते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के छात्रों को नीट 2025 और सीयूईटी 2025 की तैयारी के लिए विशेष ऑनलाइन क्लासेस प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन साइन किए गए हैं। इससे राजधानी दिल्ली के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। वे अच्छे मेडिकल कॉलेज और केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकेंगे। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बिग और फिजिक्सवाला नाम की संस्था के साथ दिल्ली सरकार के डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने एक एमओयू साइन किया है, जिसमें 30 दिन यानी 180 घंटे की तैयारी छात्रों को नि:शुल्क कराई जाएगी। प्रतिदन 3 घंटे की मुफ्त कोचिंग शामिल होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments