पाकिस्तान कभी अमेरिकी से मिली डॉलर की भीख पर इतराता था तो कभी भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देता था। लेकिन अब खुद भूखों मरने की कगार पर है। महंगाई चरम पर है तो खाने-पीने के सामानों की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर है। इतने पर भी आतंकिस्तान गीदड़भभकी देने से नहीं चूकता था। बहरहाल हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे पता चलता है कि आईपीएल की कमाई के आगे पाकिस्तान का रक्षा बजट कम है। आईपीएल 2024 का रेवेन्यू इतना है कि पाकिस्तान का रक्षा बजट कम पड़ जाए। यह अलग बात है कि इसके बावजूद पाकिस्तान भारत को आंख दिखाने से बाज नहीं आता है।
आईपीएल की कमाई से पीसीबी के होश उड़े
इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन के लिए हुई नीलामी में 639.15 करोड़ लुटाए गए। 10 टीमों ने दुनियाभर के क्रिकेटरों के बैंक अकाउंट को भरने में कोई कमी नहीं दिखाई। दूसरी ओर पाकिस्तान की क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का भी ऑक्शन होना है। जो आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके हैं, उन बड़े नामों पर पीएसएल की टीमों की नजरें हैं। यानी आईपीएल से जो बचे हैं वह पीएसएल में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
बजट से 300 करोड़ ज्यादा है रेवेन्यू
आईपीएल 2024 का रेवेन्यू 6,797 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले सीजन 3,082 करोड़ से दोगुना है। वहीं एक पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान का 2024 में रक्षा बजट 7.64 बिलियन यूएस डॉलर यानी 2,122 अरब पाकिस्तानी रुपये था। अगर इसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो 6497 करोड़ रुपये होता है। यानी पाकिस्तान के रक्षा बजट से अधिक भारतीय क्रिकेट लीग की 10 टीमों का रेवेन्यू है। आईपीएल का रेवेन्यू पूरा 300 करोड़ ज्यादा है।
दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ रही कीमत
आईपीएल का ब्रांड मूल्य 2023 की तुलना में 2024 में 13 प्रतिशत बढक़र 12 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो 2009 में इसके 2 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन से अधिक है।चार फ्रेंचाइजी- चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), मुंबई इंडियंस (एमआई), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने ब्रांड मूल्य में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।