More
    HomeHindi NewsEntertainmentडेडपूल एंड वुल्वरीन ने 2 दिन में कमाए 2000 करोड़.. इंडिया में...

    डेडपूल एंड वुल्वरीन ने 2 दिन में कमाए 2000 करोड़.. इंडिया में इतना हुआ कलेक्शन

    हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। इसने पहले ही दिन 1000 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की तो दूसरे दिन इसने 2000 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार कर समीक्षकों को हैरत में डाल दिया है। ह्यू जैकमेन और रयान रैनॉल्ड्स की डेडपूल एंड वुल्वरीन फिल्म मार्वल सिनेमैटक यूनिवर्स है, जिसने भारत में भी बंपर कमाई की है। अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषी दर्शक भी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म सबको पसंद आ रही है। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 1600 करोड़ है और इसने दूसरे ही दिन अपनी लागत निकाल ली है। भारत में इसने दो दिन में कुल 42.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जबकि दो दिन का ग्रॉस कलेक्शन 55.80 करोड़ रुपए रहा है।

    ऐसी है फिल्म की कहानी

    फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ पुराने दोस्त ह्यू जैकमैन और पक्के दोस्त रयान रेनॉल्ड्स की है। फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ अलग-अलग कालखंडों में और अलग-लग धरतियों पर हो रही घटनाओं पर नजर रखने वाली एजेंसी इस बार डेडपूल को उठा ले जाती है। डेडपूल को अलग-अलग दुनिया में भटकने का मौका मिलता है। पता चलता है कि उसकी अपनी दुनिया अगले 72 घंटों में नष्ट होने वाली है। कहानी की ‘ध्रुव शक्ति’ उसे तमाम यूनिवर्स में भटकने के बाद मिलती है। दोनों एक दूसरे से दूसरे से लड़ते हैं। एक विलेन भी है, जिसे दूसरों के दिमाग में ‘उंगली’ करने की खराब आदत है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments