More
    HomeHindi NewsEntertainmentडेडपूल एंड वुल्वरीन ने मचाया तूफान.. कल्कि 2898 एडी और बैड न्यूज...

    डेडपूल एंड वुल्वरीन ने मचाया तूफान.. कल्कि 2898 एडी और बैड न्यूज ने भरी उड़ान

    हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन ने पूरी दुनिया में तूफान मचाकर रख दिया है। फिल्म अब तक लागत से काफी ज्यादा कमाई कर चुकी है। वहीं प्रभास और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 एडी अभी भी दम भर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस में इसका जादू चल रहा है। 2024 की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म ना सिर्फ सिनेमाघरों में टिकी हुई, बल्कि इसने छठवें वीकेंद्र में 3.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज भी बढिय़ा कर रही है। बात करें डेडपूल एंड वुल्वरीन की तो यह पूरी दुनिया में महज 10 दिन में 6900 करोड़ रुपए से अधिक की ग्रॉस कमाई कर चुकी है।

    इतनी हो चुकी है कमाई

    फिल्म कल्कि 2898 एडी ने हिंदी बेल्ट में करीब 290 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म अभी तक पूरे देश में 39 दिन में 1034 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। वहीं बैड न्यूज ने 17 दिन में 59.90 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। वल्र्डवाइड फिल्म ने 106 करोड़ रुपये की ग्रास कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं डेडपूल एंड वुल्वरीन ने भारत में 109 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। भारत में भले ही यह ज्यादा लुभा नहीं पा रही हो, लेकिन ग्लोबली इसने 6909 करोड़ की कमाई कर शानदार प्रदर्शन किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments