More
    HomeHindi Newsयहां लाशें बिछी हैं और आप भाग गए.. मप्र के हरदा में...

    यहां लाशें बिछी हैं और आप भाग गए.. मप्र के हरदा में जीतू पटवारी का तल्ख अंदाज

    मप्र के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद दूसरे दिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा और पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे। प्रभावितों को भोजन पानी और रहने की सुविधा नहीं देने से जीतू पटवारी ने एसडीएम को फटकार लगाई। उन्होंने एसडीएम के मोबाइल से कलेक्टर ऋषि गर्ग से तल्ख लहजे में बात की और मौके पर आकर वस्तु स्थिति बताने की बात कही। जीतू पटवारी ने कहा कि यहां लाशें बिछी हुई हैं और आप यहां से भाग गए। वापस आकर मुझे स्थिति स्पष्ट करो। गौरतलब है कि इस हादसे में 11 की मौत हुई है और 200 से अधिक घायल हैं। सौ से अधिक अभी लापता बताए जा रहे हैं।

    कुर्सी से चिपके हैं मुख्यमंत्री
    जीतू पटवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सरकार द्वारा कराया गया क्राइम है। भाजपा के राज्य में बारूद माफिया भी पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कुर्सी से चिपके हुए बैठे हैं और उनको घटना वाले दिन ही मौके पर आकर परेशान लोगों से मिलना था। उन्होंने मांग की कि हादसे में जो घायल हुए हैं, उन्हें 10 लाख और जिनकी मौत हुई है, उन्हें एक करोड रुपए का मुआवजा जारी किया जाए। पटवारी ने कहा कि जिस तरह यहां ताबड़तोड़ पोकलेन मशीन जमीन खोद रही हैं, उससे लगता है कि सरकार लाशों को निकालना नहीं उन्हें दफना चाहती है। इतनी बड़ी घटना हुई है और फोरेंसिक का एक भी अधिकारी नहीं है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments