आईपीएल 2024 का आगाज जल्द होने जा रहा है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। इस आईपीएल शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
एबी डीविलियर्स आईपीएल 2024 की शुरुआत में मुंबई आने वाले हैं। यानी वह भारत में होंगे और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में इस बात के संकेत भी दिए हैं कि वह आरसीबी की टीम के साथ कोचिंग की एक शार्ट भूमिका में भी नजर आ सकते हैं हालांकि वह ब्रॉडकास्टिंग भी करते नजर आ सकते हैं।
एबी डिविलियर्स ने कहा कि “अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। लेकिन विराट कोहली ने संकेत दिया है कि वह चाहते हैं कि मैं उनके पास आऊं और उनके और कुछ बल्लेबाजों के साथ थोड़ा समय बिताऊं। यह कॉल एंडी फ्लावर, फाफ डु प्लेसिस और टीम की ओर से लिया जाएगा। फिलहाल मैं आईपीएल 2024 के पहले कुछ हफ्तों के लिए मुंबई में रहूंगा। मैं इस सीजन में थोड़ी-बहुत कमेंट्री करने जा रहा हूं।