ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी ही टीम के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। और अगर सही मायनों में कहें तो डेविड वार्नर ने ग्लेन मैक्सवेल की जमकर आलोचना भी कर दी है। और यह आलोचना उनके टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर हो रही दिलचस्पी को लेकर है। उनकी इस दिलचस्प को लेकर डेविड वार्नर ने कहा है कि ग्लेन मैक्सवेल टेस्ट क्रिकेट खेलना डिजर्व नहीं करते हैं।
मैक्सवेल को लेकर बड़ी बात कह गए डेविड वार्नर
डेविड वॉर्नर का कहना है कि “ग्लेन मैक्सवेल को उनकी शील्ड की टीम भी टीम में नहीं चुन रही है तो आप टेस्ट क्रिकेट क्यों खेलना चाहते हैं? ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट क्रिकेट में मौका भी नहीं देना चाहिए यह जानते हुए भी कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।
वार्नर का कहना है कि अगर आप घरेलू क्रिकेट में चार दिन वाले सभी मैच खेल रहे हैं और कोई भी मैच मिस नहीं कर रहे हैं अगर ऐसा होता तो फिर भी समझ आता, लेकिन एक खिलाड़ी जब कुछ खेल ही नहीं रहा है और अगर सीधा टेस्ट क्रिकेट खेलने की बात कर रहा है तो यह गलत है।
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2017 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ 2016-17 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं और उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। हालांकि उनका टेस्ट क्रिकेट का औसत सिर्फ 26 का है। ऐसे में अगर एक 26 की औसत वाला खिलाड़ी उस खिलाड़ी से ऊपर खेलेगा जो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा है तो फिर यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर बड़ा सवालिया निशान है।