More
    HomeHindi Newsपाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर डेविड मिलर ने रचा इतिहास, ऐसा...

    पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर डेविड मिलर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच डरबन के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस पहले T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 11 रनों से हराते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी।

    दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से इस मुकाबले में मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने मात्र 40 गेंद में 4 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने भी 24 गेंद में 48 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। लेकिन इस मुकाबले में अपनी इस धमाकेदार पारी की बदौलत डेविड मिलर ने T20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है और इस मामले में वह नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

    मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने मिलर

    आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 2500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन हैं, जिन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 2425 रन बनाए हैं। डेविड मिलर अब नंबर एक पर विराजमान है। और डेविड मिलर को दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए खेलते हुए भी काफी लंबा समय हो गया है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को कई सारे मैच जिताएं है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments