पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम की बात की जाए तो टीम में हारिस रउफ की वापसी हो गई है जो चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के