IPL 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति हर फ्रेंचाइजी को दी गई है। उनमें से एक खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन वह खिलाड़ी पिछले सीजन उन्हीं की टीम से खेला हुआ होना चाहिए।
ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पांच खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिटेन कर सकती है, और महेंद्र सिंह धोनी को कौन से नंबर पर और किस तरीके से रिटेन किया जाएगा यह भी हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
इन पांच खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 रिटेन कर सकती है CSK की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बात की जाए तो इस साल आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड को अपना कप्तान बनाया था। गायकवाड की कप्तानी में चेन्नई ने अच्छा प्रदर्शन नही किया और चेन्नई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। लेकिन अगर हम उनके रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो पहली पसंद ऋतुराज गायकवाड होंगे जो पहले खिलाड़ी के रूप में रिटेन होंगे। उसके बाद रचिन रविंद्र, फिर रविंद्र जडेजा उसके बाद तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और फिर ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे यह पांच खिलाड़ी है जो रिटेन होते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इसके अलावा अगर चेन्नई सुपर किंग्स के छठवें विकल्प की बात करें तो न्यूजीलैंड के डेविन कॉन्वे को भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिटेन कर सकती है। लेकिन रचिन रविंद्र और डेविन कॉन्वे में से किसी एक खिलाड़ी को ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिटेन करेगी। अब इसमें रचिन रविंद्र भी हो सकते हैं और डेविन कॉन्वे भी हो सकते हैं। वहीं अगर राइट टू मैच कार्ड वाले नियम को ध्यान में रखें तो डेरेल मिचेल के ऊपर भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दांव लगा सकती है।
अनकैप्ड प्लेयर के रूप में धोनी को रिटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करने वाली है। क्योंकि बीसीसीआई ने अनकैप्ड प्लेयर का नियम लागू कर दिया है जिसमें धोनी को 4 करोड रुपए की राशि देकर अपनी टीम में रिटेन किया जाएगा।
इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड
रविन्द्र जडेजा
रचिन रविन्द्र/ डेविन कॉन्वे
शिवम दुबे
मथीशा पथिराना
महेंद्र सिंह धोनी (अनकैप्ड प्लेयर)
डेरेल मिचेल (RTM)