Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsराज्यसभा के लिए ऐसे ही नहीं हुई क्रॉस वोटिंग.. 2 सीटें जीतकर...

राज्यसभा के लिए ऐसे ही नहीं हुई क्रॉस वोटिंग.. 2 सीटें जीतकर बहुमत के करीब एनडीए

केंद्र की मोदी सरकार के पास लोकसभा में तो बंपर बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं है। यही वजह है कि हाल ही में हुए राज्यसभा के चुनाव में उसने सब कुछ झोंक दिया और साम-दाम कर अपने दो राज्यसभा सांसद जिता लिए। उप्र में बीजेपी के 8 सांसद तो हिमाचल में एक सांसद राज्यसभा के लिए चुना गया। दरअसल 28 सीटों बीजेपी की थीं, जो खाली हुई थीं। इन 28 सीटों पर बीजेपी तो जीती ही, उप्र और हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग कराकर अपने 2 सांसद और जिता लिए। इस तरह अब बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए राज्यसभा में बहुमत के करीब पहुंच गया है।
एनडीए सिर्फ 4 कदम दूर
राज्यसभा में 6 मनोनीत सदस्यों के साथ कुल संख्या 240 है। बीजेपी यहां 95 सीटों तक पहुंच जाएगी। वहीं कांग्रेस की संख्या 30 से घटकर 29 हो जाएगी। टीएमसी के 13 सदस्य हैं। वहीं एनडीए के सदस्यों की संख्या 117 तक पहुंच गई है। राज्यसभा में बहुमत से 121 सदस्यों की जरूरत होती है। ऐसे में उसे जुगाड़ कर 4 सांसद ही जुटाने होंगे। अभी बीजेपी बीजेडी और वाईएसआर को साधकर बिल पास कराती रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments