दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट क्यू-400 विमान को पटना की ओर मोड़ दिया गया। विंडशील्ड में दरार देखी गई है। कंपनी के मुताबिक यह डायवर्जन एहतियाती था। विमान ने सामान्य लैंडिंग की न आपातकालीन लैंडिंग। वहीं यात्री मधुरिता ने बताया कि सभी एयरलाइंस को इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए।
स्पाइसजेट के विमान की विंडशील्ड में दरार.. पटना में हुई सामान्य लैंडिंग
RELATED ARTICLES