गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के धलाई जिले में 668 करोड़ रुपये का परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। शाह ने कहा कि ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों के पास पानी, बिजली, शौचालय की सुविधा नहीं थी। सीपीआई (एम) ने 35 साल और कांग्रेस ने कई वर्षों राज्य किया, लेकिन कुछ नहीं किया। हमने 40,000 लोगों को बसाया और शिक्षा, स्वच्छ पानी की व्यवस्था की।
सीपीआई-कांग्रेस ने वर्षों तक कुछ नहीं किया.. त्रिपुरा में गरजे गृहमंत्री अमित शाह
RELATED ARTICLES