गुजरात सरकार की जनजातीय इलाके में पानी पहुंचाने की एक योजना में लगभग 9 करोड़ का घोटाला हुआ है। 94 जगह काम का सत्यापन किया गया जिसमें से 90 जगह काम नहीं किया गया था। 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें से 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। 5 कॉन्ट्रैक्टर और 5 सरकारी अधिकारी हैं। अन्य चार की तलाश की जा रही है।
9 करोड़ का भ्रष्टाचार, 94 में से 90 काम नहीं हुए.. गुजरात में हो गया बड़ा कांड
RELATED ARTICLES


