उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ हमारी सरकार राज्य को हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ बनाने का काम कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य है, मैं और मेरा परिवार। उन्हें सिर्फ अपने और अपने परिवार के कल्याण के लिए चुनाव जीतना है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के झूठ और पाखंड का भंडा फूट गया लेकिन अब उन्होंने झूठा भ्रम फैलाना शुरू कर दिया है। सब जानते हैं कि ये चुनाव कौन जीता है, प्रधानमंत्री कौन बने हैं। लेकिन इसमें भी कांग्रेस अपने भाड़े के लोगों के द्वारा झूठ फैलाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस के भाड़े के लोग झूठ फैला रहे.. परिवारवाद पर भी बरसे सीएम धामी
RELATED ARTICLES