बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने केरल कांग्रेस के ‘बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार’ ट्वीट (जो हटा दिया गया है) की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह ट्वीट बिहार के लोगों का घोर अपमान है। कांग्रेस जहां भी सत्ता में रही है, वहां बिहारियों का अपमान हुआ। उन्होंने इसे हर बिहारी का अपमान बताया।
कांग्रेस का ‘बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार’ ट्वीट, मंत्री मंगल पांडेय ने कहा-घोर अपमान
RELATED ARTICLES