More
    HomeHindi NewsHaryanaकांग्रेस ने लोगों को बरगलाया.. सीएम नायब सैनी ने साधा निशाना

    कांग्रेस ने लोगों को बरगलाया.. सीएम नायब सैनी ने साधा निशाना

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हैं। बादली क्षेत्र में सभा करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम सैनी ने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ गरीबों से वोट लेती थी। उनका ज्यादा समय दिल्ली में बीतता था और दिल्ली की ही ज्यादा चिंता रहती थी। सीएम ने कहा कि दफा 4 और 6 में उन्होंने रिलायंस जैसी कंपनियों को हमारी जमीन दे दी। उन तक उनका शेयर पहुंचाने का काम किया जाता था। इससे गरीब, युवा और महिलाओं समेत हर वर्ग का शोषण होता था। हरियाण के लोग उनकी कार्यशैली को कभी भूल नहीं सकते। अगर नौकरी देनी होती थी तो पूरे गांव को चक्कर काटने पड़ते थे। सीएम या मंत्री के चक्कर काटने पर ही नौकरी मिल पाती थी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बरगलाने का काम ही किया है।

    आलू से सोना बनाने की तकनीक किसानों का मजाक

    सीएम सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि युवराज ने कहा था कि उनके पास आलू से सोना बनाने की तकनीक है। हमारे जो किसान आलू उगाते हैं, उनका युवराज ने मजाक बनाया था। वहीं हमारी सरकार किसानों को उचित मुआवजा देकर उसका सम्मान कर रही है। राजस्थान में किसानों को बदहाली तक पहुंचाया गया। न जाने युवराज के पास कौन सा अलादीन का चिराग है, जिसे रगडक़र वे गरीबी मिटा देंगे। 1970 के दशक में भी इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर हर व्यक्ति को बरगलाने का काम किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments