More
    HomeHindi NewsHaryanaकांग्रेस अनुच्छेद 370 लाने की कहती है, दम है तो 'पीओके' लाने...

    कांग्रेस अनुच्छेद 370 लाने की कहती है, दम है तो ‘पीओके’ लाने की बात कहो : मोदी

    हरियाणा के पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्साह और उमंग से भरा हुआ ये दृश्य, चुनाव के नतीजों का एहसास दिला रहा है। आपके आशीर्वाद के लिए, आपके सहयोग के लिए हम आपके बहुत-बहुत आभारी हूं। हरियाणा में तो चुनाव अभियान चल रहा है। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहां बहुत भारी संख्या में लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसी अनुच्छेद 370 लाने की कहती है। कांग्रेस इस देश की सबसे बेईमोन और धोखेबाज पार्टी है। इस पार्टी में हिम्मत नहीं है कि पीओके को वापस लाने की बात कहे। पाकिस्तान भी कांग्रेस का समर्थन करता है। यही वजह है कि कांग्रेस कभी पीओके पर नहीं बोलती। कांग्रेस ने ही देश का मुकुट गंवा दिया। कश्मीर के दो टुकड़े कर दिया। कश्मीर को स्पेशल स्टेटस का दर्जा देकर आतंकवाद की आग में झोंक दिया।

    गरीब के जीवन को बदला, जिसे पिछली सरकारों ने उसके हाल पर छोड़ दिया था

    जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं पिछले लगभग 6 महीने से लगातार लोगों के बीच जा रहा हूं, उनसे मिल रहा हूं। मैं जब किसी गरीब के घर उनका आशीर्वाद लेने के लिए जाता हूं। घर के अंदर जाने लगता हूं तो वहां प्रधानमंत्री आवास का बोर्ड लगा मिल जाता है। पानी का नल मिलता है, शौचालय मिलता है। गैस का कनेक्शन भी सरकार ने दिया है, बिजली भी उस घर में होती है। इलाज भी आयुष्मान योजना के तहत हो रहा है।

    यह सब 10 सालों में हुआ है

    सैनी ने कहा किमैं उस घर से बस लौटकर नहीं आता बल्कि खुश होकर आता हूं। हमने उस गरीब के जीवन को बदला है जिसे पिछली सरकारों ने उसके हाल पर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि यह सब 10 सालों में हुआ है, भाजपा की सरकार में हुआ है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments