कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट में तस्वीर शेयर करते हुए सिर्फ इतना लिखा- जिम्मेदारी के समय गायब। कांग्रेस ने इस पोस्ट के जरिए कहीं न कहीं पीएम मोदी को टारगेट करने की कोशिश की, क्योंकि तस्वीर में सिर गायब है और पीएम मोदी की वेशभूषा दिखाई दे रही है। इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सर तन से जुदा वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया, इसमें अब कोई संदेह नहीं रह गया कि यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है। यह मुस्लिम वोट बैंक को पाने की कोशिश है। ये प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है।
यह सही समय नहीं
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस के गायब पोस्ट पर कहा कि यह वक्त प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने का नहीं है। यह वक्त पाकिस्तान के उन मंसूबों पर हमला करने का है जिन्होंने 26 निर्दोष लोगों की जान ली। मैं कांग्रेस पार्टी के इस पोस्ट की निंदा करता हूं। विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक हो चुकी है जिसमें सरकार, रक्षा मंत्रालय उठाए गए कदम का स्वागत सभी सांसदों ने किया है। अगर संसद का विशेष सत्र इसी आशय के साथ बुलाया जाता है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है।
हिंदुस्तान का दिल चीरने वाला पोस्ट
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के गायब पोस्ट पर कहा कि बहुत आपत्तिजनक और हर हिन्दुस्तानी के दिल को चीरने वाला ट्वीट इन्होंने किया है। ये समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का है। हर हिन्दुस्तानी को प्रण लेना चाहिए कि इस घड़ी में हम नरेंद्र मोदी के साथ हैं।