कांग्रेस नेता अजय माकन ने चुनाव बांड पर कहा कि कल जब सूची आई, तो 2018 से जारी किए गए कुल 22,217 बांड थे, लेकिन वेबसाइट पर केवल 18,871 बांड दिखाई दे रहे थे। 3,346 बांडों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। माकन ने कहा कि एसबीआई ने उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है। आखिर वे कौन लोग हैं, जिन्हें मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है? इसकी जांच होनी चाहिए। माकन ने कहा कि जांच में आईटी और ईडी छापों को इन बांडों से जोड़ा जाना चाहिए। चुनावी बांड के माध्यम से दान देने वाली अधिकांश कंपनियों पर या तो आईटी या ईडी द्वारा छापा मारा गया है और उन्होंने भाजपा के दबाव में बांड खरीदे।
सुप्रीम कोर्ट करे जांच
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए। इसके अलावा भाजपा के खातों को तत्काल फ्रीज किया जाए। इससे पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे करीब 300 करोड़ रुपये फ्रीज हैं। ऐसे में हम चुनाव में कैसे जा सकते हैं? उ हमारे खाते बंद हैं लेकिन उनके खाते खुले हैं। उन्होंने इसकी उच्चतम स्तर पर जांच की मांग की थी।
चुनावी बांड पर कांग्रेस ने उठाए सवाल.. कहा-भाजपा के खाते भी हों फ्रीज
RELATED ARTICLES