More
    HomeHindi NewsHaryanaएमएसपी पर दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस.. सीएम सैनी ने दिया जवाब

    एमएसपी पर दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस.. सीएम सैनी ने दिया जवाब

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है कि कांग्रेस लगातार झूठा प्रचार कर रही थी कि एमएसपी बंद कर दी जाएगी। हमारी सरकार ने लगातार एमएसपी देने का काम भी किया है और इसके साथ ही हरियाणा के अंदर 14 अन्य फसलों को भी एमएसपी पर खरीदने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा भी देने का काम हमारी सरकार करती है।
    दोगुनी फसल पैदा कर रहे किसान
    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि किसान अब एक एकड़ जमीन में उससे दोगुनी फसल पैदा कर रहे हैं, जितनी वे फसल उगाते थे। इसका नतीजा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार और हमारी डबल इंजन सरकार। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की है। यह पहली बार है कि हमारी सरकार ने इसके माध्यम से सब्सिडी लेकर किसानों को पानी उपलब्ध कराने का काम किया है। चाहे वह ड्रिप सिंचाई हो या वसंत सिंचाई, इससे किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments