More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsकांग्रेस ने सरकारें बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई.. पीएम...

    कांग्रेस ने सरकारें बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई.. पीएम मोदी ने कसा तंज

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की राजनीति की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती है।
    मोदी हर घर को सूर्य घर बनाना चाहता है
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी हर घर को सूर्य घर बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वहीं बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ केे सीएम विष्णु देव सहित मंत्रिमंडल के सहयोगी और अधिकारी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments