प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग के गांधी मैदान में परिवर्तन महारैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आदिवासी जननायकों के साथ जैसा अन्याय किया गया, वैसा अन्याय दूसरे किसी के साथ नहीं हुआ। कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी। आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कांग्रेस पार्टी ने कभी महत्व नहीं दिया। सारी योजनाएं एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर, सारी सडक़ें, सारी इमारतें, एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर। ऐसी परिवारवादी सोच ने देश का बहुत नुकसान किया। आज मुझे गर्व है कि हमारी सरकार आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दिला रही है।
हमने जनजातीय गौरव दिवस मनाना शुरू किया
मोदी ने कहा कि ये भाजपा ही है जिसने आदिवासी संग्रहालय बनाने का अभियान शुरू किया है। हमने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर जनजातीय गौरव दिवस मनाना शुरू किया है। भगवान बिरसा मुंडा को धरती आबा कहा जाता है, इसलिए उनके नाम पर आज धरती आबा जनजाति ग्राम उत्सव अभियान शुरू हुआ है। इस योजना का मकसद उन आदिवासी भाई-बहनों को सरकारी योजनाओं से जोडऩा है, जिन्हें अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।
गांधी जी भी आए थे हजारीबाग
मोदी ने कहा कि आज गांधी जयंती के पावन अवसर पर मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1925 में गांधी जी हजारीबाग आए थे। मोदी ने कहा कि बापू के विचार, उनकी शिक्षाएं हमारे संकल्पों का हिस्सा हैं। मैं बापू को नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।