मायानगरी मुंबई आकर सपने साकार करना और नाम रोशन करना आसान नहीं होता, लेकिन मप्र के उज्जैन की निकिता पोरवाल ने यह कर दिखाया। फेमिना मिस इंडिया 2024 चुनी गईं निकिता पोरवाल ने कहा कि मैं चाहती थी कि मध्य प्रदेश की कोई लडक़ी फेमिना मिस इंडिया में आए। बीते 60 साल से इस राज्य से कोई इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था। ये पहली बार है कि उज्जैन से किसी ने मिस इंडिया फेमिना में हिस्सा लिया और खिताब जीता। निकिता की इंस्पिरेशन बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हैं।
भगवान आपके लिए रास्ता बना देते हैं
निकिता पोरवाल ने कहा कि यह सिर्फ़ मेरा सपना ही नहीं बल्कि सौभाग्य भी है। इसके पीछे मेरे माता-पिता की मेहनत और मेरी मेहनत है। मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था लेकिन एक बार जब हम कुछ तय कर लेते हैं, तो भगवान अपने आप ही आपके लिए रास्ता बना देते हैं।
परिवार चाहता था बेटा हो
निकिता पोरवाल ने कहा कि जब उनकी मां प्रग्नेंट थीं तो परिवार में हर कोई चाहता था का लडक़ा हो। अक्सर यही कहा जाता है कि दो लडक़ों को पालना ज्यादा आसान होता है, बजाय दो लड़कियों के। लेकिन जब मैं पैदा हुई तो सभी लोग सरप्राइज हो गए। मेरे पापा, चाचा और दादा ने मेरी पैदाइश को एक जीत की तरह मनाया। उनके परिवार में एक दूसरे के लिए लोगों के दिलों में खूब प्यार है। पीरियड में उनके दादाजी खाना परोसते और अपने हाथों से खिलाते हैं। मेरे पापा कई बार पैर दबाते थे। आज तो मेरे पास टाइटल है, लेकिन वो वक्त भी याद है जब मेरे पास कुछ भी नहीं था और तब भी वो मुझ पर प्राउड फील करते थे। तब मैं हमेशा उन्हें कुछ देना चाहती थी।