दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 3 छात्रों की डूबकर मौत होने पर दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक अभिषेक गुप्ता और देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से राजनीति भी गर्म है। भाजपा ने इस घटना के लिए आप को जिम्मेदार ठहराया है।
आरोप-प्रत्यारोप नहीं, कार्रवाई करनी चाहिए
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि जैसे ही बहुत ही दुखद घटना हुई… वैसे ही घटना की जानकारी मिली और मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही थी। दु:ख की बात है कि इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई। मैंने कमिश्नर MCD को एक पत्र लिखा है जिसमें वो संस्थान जो MCD के क्षेत्राधिकार में आते हैं, वहां पर कानून के विरूद्ध बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, उस पर सख्त कार्रवाई हो। अगर इस मामले MCD अधिकारी शामिल मिलते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो। अगर ऐसे गैर कानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं तो उस पर कार्रवाई होगी। ऐसे समय में हमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए।