दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के निजी सचिव (पीए) को गिरिखंड नगर इलाके में 5 लाख रुपये के साथ पकड़े जाने का दावा किया है। भाजपा ने यह आरोप लगाया कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को खरीदने की साजिश रच थी। हालांकि आप ने आरोपों का खंडन करते हुए साजिश करार दिया है।
अमित मालवीय ने शेयर किया था वीडियो
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कहा कि एक युवक को एक कार के पास खड़ा देखा जा सकता है। कार में एक बैग में रुपये रखे हुए हैं। युवक का नाम गौरव है और वह आतिशी मार्लेना का पीए है। अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का पीए गिरिखंड नगर में पांच लाख रुपये के साथ पकड़ा गया। कालकाजी में वोटरों को खरीदने की साजिश रची गई थी।