More
    HomeHindi Newsमहाकुंभ के कई काम पिछडऩे पर नाराज हुए सीएम योगी.. 10 दिसंबर...

    महाकुंभ के कई काम पिछडऩे पर नाराज हुए सीएम योगी.. 10 दिसंबर तक का दिया समय

    प्रयागराज महाकुंभ 2025 के कई काम पिछड़ गए हैं। इस पर वरिष्ठ अफसरों के साथ मुख्यमंत्री ने भी चिंता जताई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 के सारे कार्यों को पूरा करने की समय सीमा 10 दिसंबर तय कर दी है। बैठक में उन्होंने अफसरों से कहा कि इसके बाद काम शेष रहा तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा। सीएम योगी ने 10-15 दिन बाद नियमित निरीक्षण की बात भी कही। सीएम ने महाकुंभ-2025 के लोगो, वेबसाइट, एप तथा भूमि एवं सुविधाओं के लिए तैयार एप्लीकेशन का अनावरण किया।

    5650.66 करोड़ रुपये की 600 परियोजनाओं की समीक्षा की

    मुख्यमंत्री ने संगम दर्शन एवं पूजन के बाद बाढ़ के पानी में डूबे मेला क्षेत्र का मोटरबोट से निरीक्षण किया। अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर पूजन तथा निरीक्षण कर उन्होंने संतों संग वार्ता में महाकुंभ आयोजन पर चर्चा की। सीएम ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक अफसरों के साथ 5650.66 करोड़ रुपये 600 से अधिक परियोजनाओं की समीक्षा की। फाफामऊ में सिक्स लेन पुल, प्रयागराज-रायबरेली फोर लेन एवं रिंग रोड के निर्माण में देरी हो रही है। प्रयागराज-रायबरेली मार्ग का तो अभी तक महज 52 फीसदी ही काम हुआ है। उपहोंने एनएचएआई के अफसरों से स्पष्ट कहा कि समय सीमा के भीतर हर हाल में काम पूरा हो जाए। अफसरों ने भी सिक्स लेन पुल पर स्टील ब्रिज समेत सभी काम दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरा हो जाने की बात कही। महाकुंभ क्षेत्र भी 3200 से बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर कर दिया गया है। उसी के अनुसार युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments