More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsलोहारीडीह में आगजनी से मौत पर सीएम सख्त.. कलेक्टर-एसपी समेत पूरा स्टॉफ...

    लोहारीडीह में आगजनी से मौत पर सीएम सख्त.. कलेक्टर-एसपी समेत पूरा स्टॉफ हटाया

    छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के बाद आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु हो गई। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट किए जाने के आरोप के चलते रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित वहां पदस्थ कुल 23 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। कबीरधाम के कलेक्टर जन्मेजय महोबे के स्थान पर गोपाल वर्मा को कलेक्टर नियुक्त किया गया है। कबीरधाम जिले के एसपी अभिषेक पल्लव को हटाकर राजेश कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है। कबीरधाम जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ आईपीएस विकास कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

    30 दिन के भीतर जांच के निर्देश

    मुख्यमंत्री विष्णु देव के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कबीरधाम द्वारा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 30 दिवस के भीतर निर्धारित बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments