Tuesday, July 16, 2024
HomeHindi NewsHaryanaराजस्थान के रण में गरजे सीएम सैनी.. दीपेंद्र सिंह ने लगाए यह...

राजस्थान के रण में गरजे सीएम सैनी.. दीपेंद्र सिंह ने लगाए यह आरोप

राजस्थान के उदयपुरवाटी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर आमजन से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान भाजपा राजस्थान के लोकसभा चुनाव सहप्रभारी पी साहिब सिंह समेत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही। सीएम सैनी ने कहा कि भाजपा के प्रति उत्साह देख साफ है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों में सुशासन का कमल खिलने जा रहा है।

भाजपा ने रद्द कराया कार्यक्रम : दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस नेता दीपेेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि एमडीयू, रोहतक में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर वाल्मीकि छात्र महासभा, एकलव्य छात्र संगठन, अंबेडकर छात्र मोर्चा, एनएसयूआई के होने वाले संयुक्त कार्यक्रम को रद्द करके भाजपा ने एकबार फिर अपनी बाबासाहेब, संविधान व लोकतंत्र विरोधी सोच का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए बाकायदा पहले प्रशासन द्वारा मंजूरी दी गई थी, लेकिन आखिरी समय पर उस मंजूरी को रद्द कर दिया गया। यह अलोकतांत्रिक रवैया है और सीधे तौर पर संविधान द्वारा नागरिकों के दिए गए अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार टकराव की स्थिति पैदा कर रही है, लेकिन कांग्रेस उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। हुड्डा ने कहा कि भाजपा हमारा कार्यक्रम तो रद्द कर सकती है, लेकिन ये हमारे हौसलों को पस्त नहीं कर सकते।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments