हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 117वें एपिसोड को सुना। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज हमने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 117वें एपिसोड को देखा है। इस कार्यक्रम में देश में विभिन्न स्थानों पर जो अच्छे कार्य किए जाते हैं, ऐसे कार्यों को प्रस्तुत किया गया है। मन की बात कार्यक्रम से जिस तरह के विषय जुड़े होते हैं, उससे प्रेरणा भी मिलती है। प्रयागराज में जो महाकुंभ की शुरूआत हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका जिक्र भी मन की बात कार्यक्रम में किया है। यह एक बहुत सराहनीय कार्यक्रम है।