Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsChhattisgarh Newsसीएम साय ने ली यूनिफाइड कमांड की बैठक.. नक्सल विरोधी अभियान पर...

सीएम साय ने ली यूनिफाइड कमांड की बैठक.. नक्सल विरोधी अभियान पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। रायपुर के सर्किट हाउस में हुई बैठक में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों पर चर्चा हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान से सीएम को अपडेट कराया। उन्होंने बताया कि सरकार की सख्ती के कारण नक्सलियों के पांव उखड़ रहे हैं और वे कुछ क्षेत्रों में ही सिमटकर रह गए हैं। सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रोशनी पहुंच सके और नक्सलियों को बरगलाने का असर नहीं होगा।

डिप्टी सीएम और वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments