Tuesday, July 16, 2024
HomeHindi NewsChhattisgarh Newsचाक देखकर खुद को रोक नहीं पाए सीएम साय.. बना दिया मिट्टी...

चाक देखकर खुद को रोक नहीं पाए सीएम साय.. बना दिया मिट्टी का दीया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मिट्टी से जुड़े हुए हैं। इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब वे जशपुर जिले के ग्राम बगिया में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सपत्नीक शामिल हुए। उन्होंने प्रवेशोत्सव पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी बीच स्टाल पर रखे को चाक देखकर वह अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने कुम्हार की तरह मिट्टी से दीया बनाया।

ऐसे ही गढ़ेंगे विकसित छत्तीसगढ़ का रूप

शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने कुम्हार का चाक था जिसे वे कुशल कारीगर की तरह घुमा रहे थे और आसपास ढेर सारे बच्चे थे। मुख्यमंत्री के इस क्रियाकलाप को देखकर लगा कि मानो वे विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के विजन पर काम कर रहे हैं। विकसित छत्तीसगढ़ को भी अपने विजन के अनुरूप आकार देना है जैसे चाक से दीया तैयार हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर छत्तीसगढ़ में जितनी मेहनत और जतन किये जा रहे हैं उससे निश्चित ही स्वर्णिम भविष्य के लिए ठोस नींव रखी जा रही है। जिस तरह कुम्हार चाक में मिट्टी को आकार देता है, उसी तरह से सीएम साय के नेतृत्व में जन-जन के सपनों के छत्तीसगढ़ को भी आकार मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments