हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय राहगीरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। नायब सिंह ने राहगीरी कार्यक्रम पर कहा कि हर रविवार को अलग-अलग जगहों पर राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हर शहर में हमें इसे मिलकर मनाना चाहिए। मैं युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों से जुडऩे की अपील करता हूं। इससे नई ऊर्जा उत्पन्न होती है।
यह है राहगीरी कार्यक्रम का मुख्य
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में जारी राहगीरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं व नीतियों को लोगों तक पहुंचाना है। इसके साथ ही सुबह की सैर व योग से संबंधित जानकारियां देकर लोगों को तरोताजा रखना है, ताकि वे प्रदेश एवं राष्ट्र में नवनिर्माण में अपना योगदान देते रहें। पूर्व सीएम मनोहर लाल भी इस तरह के कार्यक्रमों में जाया करते थे। अब सीएम नायब सिंह भी हर सप्ताह लोगों से मिलकर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।