हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीत लिया है। जेजेएम के 8 विधायक इस फ्लोर टेस्ट से अनुपस्थित रहे, जबकि 2 विधायकों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर सदन में अपनी हाजिरी दी। सरकार ने निर्दलीयों के समर्थन से अपनी सत्ता बचा ली। वहीं कांग्रेस के 30 विधायकों ने विश्वास मत के खिलाफ वोट दिया। भाजपा के 41, निर्दलीय 6, एचएलपी का एक मिलाकर सैनी ने बहुमत साबित कर दिया।